लालटेन की रोशनी में कराया मतदान

शाहबाद । सर्दी के चलते जल्द अंधेरा छा जाता है। वैसे भी शनिवार को धुंध के चलते रोशनी कम रही। इस दौरा

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 10:04 PM (IST)
लालटेन की रोशनी में कराया मतदान

शाहबाद । सर्दी के चलते जल्द अंधेरा छा जाता है। वैसे भी शनिवार को धुंध के चलते रोशनी कम रही। इस दौरान कई मतदान केंद्रों के कक्षों में अंधेरा रहा। ऐसे में कहीं लालटेन तो कहीं मोमबत्ती की रोशनी में मतदान कराया गया। ऐसे में मतदान कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ बूथों पर तो पूरे दिन अंधेरा रहा। उनको मतदान कराने के अलावा उसके लिफाफे आदि बनाने में परेशानी हुई।

दोपहर तक सूना रहा कंट्रोल रूम

पंचायत चुनाव के लिए नवीन मंडी स्थल में कंट्रोल बनाया गया था जोकि पूरे दिन सूना पड़ा रहा। यहां दोपहर तक कोई कर्मचारी नहीं था। लोगों ने संपर्क करने का प्रयास किया पर कोई नहीं मिला। इसके चलते चुनाव से जुड़ी जानकारी एकत्र करने में परेशानी हुई।

वाहनों के न मिलने से परेशान रहे लोग

पंचायत चुनाव में वाहनों के लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान डग्गामार वाहनों की चांदी रही। चुनाव में क्षेत्र के अधिकतर वाहनों को अधिग्रहण कर लिया गया था। यहां तक कि प्राइवेट बसें की चुनाव में लगा दी गई थीं। इसके चलते क्षेत्र में प्राइवेट बसें नहीं चली और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसका लाभ उठाते हुए डग्गामार वाहन जमकर चले और उन्होंने जमकर किराया वसूला।

chat bot
आपका साथी