ट्रक में आग लगने पर कूदे चालक की टूटी टांग

जेएनएन, मिलक : शाहजहांपुर निवासी हरिओम मिश्रा रुद्रपुर से ट्रक में माल भरकर शाहजहांपुर जा रहा था। मं

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 09:47 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 09:47 PM (IST)
ट्रक में आग लगने पर कूदे  चालक की टूटी टांग

जेएनएन, मिलक : शाहजहांपुर निवासी हरिओम मिश्रा रुद्रपुर से ट्रक में माल भरकर शाहजहांपुर जा रहा था। मंगलवार की दोपहर एक बजे रास डंडिया के पास चलते ट्रक में आग लग गई। आग लगने पर उठी ऊंची लपटों को देखकर पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने उसे बताया। आग से जान बचाने के प्रयास में हरिओम चलते ट्रक से कूद गया, जिससे उसकी टांग टूट गई। ट्रक में लगी आग को ग्रामीणों ने पानी डालकर बुझाया, लेकिन तब तक आधा ट्रक जल चुका था। घायल को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। बाद में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

आठ संरक्षित पशुओं के साथ चार गिरफ्तार

मिलक : रेवड़ी कलां पुलिस चौकी के पास उदयपुर जागीर के जंगल में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आठ संरक्षित पशुओं को ले जाते चार तस्करों को गिरफ्तार किया। सोमवार की रात एक बजे पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि उनके गांव के जंगलों से तस्कर पशुओं को बध के लिए लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ तस्करों की घेराबंदी की। ललकारने पर पशु तस्कर पशु लेकर भागने लगे। ग्रामीणों और पुलिस ने भाग रहे चार तस्कर अनवर, आसिफ, आसिफ, रहमान सभी निवासी मंसूरपुर थाना पटवाई का चालान कर दिया। बरामद आठ पशुओं को रामपुर गोशाला भिजवा दिया।

chat bot
आपका साथी