पौने दो किलो चरस के साथ छह सटोरिये गिरफ्तार

रामपुर। सट्टा और मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बुधवार रात पुलिस को बड़ी सफ

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 11:36 PM (IST)
पौने दो किलो चरस के साथ छह सटोरिये गिरफ्तार

रामपुर। सट्टा और मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बुधवार रात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। शहर में चलाए जा रहे सट्टा के नेटवर्क को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। एक मकान पर छापा मारकर सट्टा कारोबार चला रहे दो भाइयों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक किलो 700 ग्राम चरस भी बरामद हुई। यह पूरा आपरेशन सीओ सिटी आले हसन खां के नेतृत्व में चलाया गया। सीओ सिटी को पहाड़ी गेट नई बस्ती में पुलिस को एक मकान में सट्टा और मादक पदार्थ बेचे जाने की सूचना मिली थी। इस पर गंज कोतवाली के एसएसआइ अंशुमाली के निर्देशन में पुलिस की टीम ने वहां छापा मारकर छह सटोरियों को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस को खतौनियां, यानी सट्टे के हिसाब किताब के रजिस्टर, सात मोबाइल और एक किलो 700 ग्राम चरस भी बरामद हुई। पुलिस सभी को थाने ले आई। गिरफ्तार लोगों में नई बस्ती पहाड़ी गेट का मिक्की, उसका भाई सैजी, मुहल्ला घेर मियां खां का गुल्लू, मुहल्ला घेर हसन खां का फैजान खां, कांशीराम कालोनी निवासी घसीटा और मुहल्ला खारी कुआं का राशिद हैं। गंज कोतवाली प्रभारी डीके शर्मा ने बताया कि मिक्की के पास से एक किलो 100 ग्राम चरस मिली, जबकि गुल्लू और फैजान के कब्जे से 300-300 ग्राम चरस बरामद हुई। इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

बाक्स

एक हजार रुपये रोज पर था मकान

रामपुर : सट्टे की कमाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आरोपी जिस किराये के मकान में सट्टे का नेटवर्क चला रहे थे, उसका किराया एक हजार रुपये था। गंज कोतवाली प्रभारी डीके शर्मा ने बताया कि करीब एक माह पहले सट्टा ¨कग मुन्ना कर्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके बाद से मिक्की ने यह कारोबार संभाल लिया। नेटवर्क चलाने के लिए एक हजार रोज पर यह मकान किराये पर लिया। पूरे शहर का सट्टा इसी मकान से चलाता था। इसके लिए बकायदा रजिस्टर बनाए गए थे। मिक्की के साथ पकड़े बाकी लोग इन रजिस्टर पर हिसाब किताब करते थे।

chat bot
आपका साथी