वकीलों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

रामपुर। मिलक में प्रदेश पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए वकीलों ने तहसील गेट के सामने राष्ट्रीय राजमा

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 11:09 PM (IST)
वकीलों ने फूंका प्रदेश  सरकार का पुतला

रामपुर। मिलक में प्रदेश पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए वकीलों ने तहसील गेट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। बाद में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विरोध स्वरूप अधिवक्ता न्यायिक कार्यो से विरत रहे। मंगलवार को वकील बार सभागार में एकत्र हुए। वक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं किया जा रहा है। विरोध में वकीलों ने तहसील गेट के सामने हाइवे पर पहुंचकर नारेबाजी की। बाद में प्रदेश सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया। एसडीएम को ज्ञापन भी दिया, जिसमें मांगें पूरी किए जाने की मांग की गई है। प्रदर्शन में सत्यवीर सिंह गंगवार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अर्जुन गंगवार, नोनीराम, सत्यवीर गंगवार, बाबूराम गंगवार, वीरेंद्र देव, सुभाष चन्द्र आर्य, सतीश चन्द्र सक्सेना, सतीश गंगवार, वीरेश गंगवार, प्रेमशंकर सागर, नरेंद्र बाबू, अमरपाल सिंह यादव, रामऔतार, राकेश चन्द्र सक्सेना, कमल कांत शर्मा, राजीव गौड़, आनन्द स्वरूप सक्सेना, संजीव सक्सेना, कैलाश वीर, उमेश चन्द्र, रमेश चन्द्र मिश्रा, घनश्याम, जतिन कुमार सक्सेना, सोमपाल भारती, प्रदीप कुमार सक्सेना आदि शामिल रहे।

टांडा: वकीलों ने बार वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शन करने वालों में सतपाल सिंह, श्योराज सिंह, राज कुमार चौहान, प्रताप सिंह, रवि चौहान, राजपाल सिंह, प्रमोद कुमार, राजीव चौहान, सोमपाल सिंह, प्रेम पाल सिंह, संजय सिंह, अनिल भारद्वाज, अशोक पाल, गौरी शंकर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी