आजम खां के मीडिया प्रभारी घायल

रामपुर। कैबिनेट मंत्री आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू जीने की सीढि़यों से गिरकर घायल ह

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 11:07 PM (IST)
आजम खां के मीडिया प्रभारी घायल

रामपुर। कैबिनेट मंत्री आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू जीने की सीढि़यों से गिरकर घायल हो गए। कैबिनेट मंत्री ने घर पहुंचकर उनका हालचाल जाना।

कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी श्री शानू सहकारी भूमि ग्राम्य विकास बिलासपुर शाखा के चेयरमैन भी हैं। वह बारिश के दौरान घर में जीने से उतर रहे थे। इस दौरान पैर फिसल गया और गिरकर घायल हो गए। उनके पैर में फ्रेक्चर हो गया है। उनका हालचाल जानने के लिए सोमवार की रात को कैबिनेट मंत्री आजम खां उनके घर पहुंचे। काफी देर तक बैठ रहे। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए। इस दौरान पालिकाध्यक्ष अजहर खां, अजहर खां, उद्योगपति राकेश जैन आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि इसी माह श्री शानू खां की शादी भी होना है।

शफी अहमद

chat bot
आपका साथी