एक माह बाद भी नहीं खुला दोहरा हत्याकांड

रामपुर । सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपती की हत्या की गुत्थी एक माह बाद भी नहीं सुलझ सकी ह

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 11:22 PM (IST)
एक माह बाद भी नहीं  खुला दोहरा हत्याकांड

रामपुर । सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपती की हत्या की गुत्थी एक माह बाद भी नहीं सुलझ सकी है। पुलिस अब भी अंधेरे में ही तीर चला रही है।

राधा रोड स्थित लेबर कालोनी में 26 दिसंबर को बुजुर्ग दंपती की रक्तरंजित लाश उनके घर से बरामद हुई थी। लाश कमलेश कुमार तिवारी और उनकी पत्‍‌नी प्रमिला तिवारी की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि उनकी हत्या एक या दो दिन पहले हो चुकी थी। चूंकिघर में पति-पत्‍‌नी ही रहते थे, जिससे किसी को पता नहीं चला था। दूधिया के लिए दरवाजा न खोले जाने पर आसपास के लोगों ने छत के रास्ते जाकर देखा था। तब घटना की जानकारी हुई थी। बुजुर्ग दंपती की हत्या सिर में किसी वजनदार हथियार के प्रहार से की गई थी। हत्या के बाद बुजुर्ग दंपती के बाहर रहने वाले विवाहित पुत्र और पुत्रियां आ गए थे। बरेली निवासी दामाद नीरज गर्ग की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने भी घर जाकर मृतक दंपती के बच्चों को सांत्वना दी थी और पुलिस को कातिलों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे। हत्यारों की धरपकड़ को क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की तीन टीमें लगाई गई, लेकिन पुलिस को हत्यारों का अब तक सुराग नहीं मिल सका है।

सिविल लाइंस कोतवाल नरेशपाल सिंह का कहना है कि हत्या की कोई वजह स्पष्ट न होने से समय लग रहा है। हत्यारे की तलाश जारी है।

chat bot
आपका साथी