डेढ़ साल से बोनस को भटक रहे शिक्षक

रामपुर। तमाम माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक अपना बोनस पाने को पिछले डेढ़ साल से भटक रहे हैं। डीआईओएस

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 10:08 PM (IST)
डेढ़ साल से बोनस को भटक रहे शिक्षक

रामपुर। तमाम माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक अपना बोनस पाने को पिछले डेढ़ साल से भटक रहे हैं। डीआईओएस कार्यालय के चक्कर लगाते है और काम न होने पर मायूस ही लौट आते हैं। इससे शिक्षक काफी परेशान हैं।

जिले के आठ अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के करीब 25 शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हे वर्ष 2012-13 का बोनस भुगतान नहीं हुआ है। पिछले डेढ़ साल से ये सभी शिक्षक लगातार डीआईओएस कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नर्वदेश्वर राव ने कहा कि अपने बोनस भुगतान को लेकर शिक्षकों का भटकना सही नहीं है। संघ के द्वारा कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन अनावश्यक तौर पर शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। कहा कि यदि जल्दी ही बोनस का भुगतान नहीं किया गया तो इसके लिए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा कि शिक्षक डीआईओएस कार्यालय जाते हैं तो उन्हें कोई न कोई बहाना बनाकर टाल दिया जाता है। कभी बाबू नहीं मिलते तो कभी ग्रांट न होने की दलीलें दी जाती है। भुगतान न हुए डेढ़ साल हो गया है। शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी