पटाखा बाजारों में नहीं हुई सफाई

रामपुर। दीपावली के बाद पटाखा बाजार वाले स्थानों पर कूड़े के ढेर लग गए। कारोबार निपटने के बाद न तो दु

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 11:38 PM (IST)
पटाखा बाजारों में नहीं हुई सफाई

रामपुर। दीपावली के बाद पटाखा बाजार वाले स्थानों पर कूड़े के ढेर लग गए। कारोबार निपटने के बाद न तो दुकानदारों ने सफाई कराई और न ही नगर पालिका की ओर से सफाई कराई गई। इससे गंदगी और ज्यादा हो गई है।

पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है, किन्तु जागरूकता के अभाव में कुछ लोग गंदगी करने से भी नहीं चूक रहे हैं। रामपुर में लगे पटाखा बाजारों में सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया। पटाखो का कारोबार निपटने के बाद पटाखा बाजार वाले स्थानों पर काफी गंदगी दिखी। सबसे ज्यादा बुरा हाल चीनी मिल मैदान, गांधी समाधि के पास लगे बाजार और ज्वालानगर स्थित रजा टैक्सटाइल मैदान का रहा। यहां दुकानदारों ने कारोबार बंद होते ही अपनी दुकानें तो समेट लीं, लेकिन स्वच्छता को लेकर ध्यान नहीं दिया। हालांकि, दुकानदारों ने दुकानें लगाने से पहले जरूर पूरे मैदान की सफाई कराई थी। किन्तु, काम निपटने के बाद मैदान के हालात बदल गए। पूरे मैदान में पटाखों के डिब्बों का कूड़ा पड़ा रहा। पॉलीथिन फैली हुई हैं। यही नहीं शहर के मुहल्लों में भी लोगों ने ऐसे ही कूड़ा सार्वजनिक स्थानों पर फेंक दिया। ज्वालानगर के सीआरपीएफ रोड पर खाली प्लाट में कूड़े का ढेर पड़ा दिखाई दिया। शहर के भी कई इलाके गंदगी से पटे मिले। नगर पालिका के मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक महेन्द्र सिंह राठौर का कहना है कि कर्मचारियों के अवकाश पर जाने की वजह से दिक्कत आ गई, किन्तु अब सभी जगह मुकम्मल तरीके से साफ सफाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी