मालगाड़ी के आगे कूदकर युवक ने दी जान

रामपुर। बिलासपुर में भैया दूज पर मायके जाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। इससे क्षुब्ध होकर

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 11:38 PM (IST)
मालगाड़ी के आगे कूदकर युवक ने दी जान

रामपुर। बिलासपुर में भैया दूज पर मायके जाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। इससे क्षुब्ध होकर युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पांच माह पहले ही इनकी शादी हुई थी।

कोतवाली क्षेत्र में नैनीताल मार्ग पर इन्द्रपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ग्राम बारादरी मार्ग पर मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग है। शनिवार नौ बजे बाइक सवार एक युवक रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा जहां उसने अपनी बाइक एक ओर खड़ी कर दी। बाद में वह टहलने लगा। इस बीच बिलासपुर दिशा से रुद्रपुर को जा रही मालगाड़ी को आता देख युवक रेलवे लाइन के बीच खड़ा हो गया। इन्द्रपुर रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन देवेंद्र कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के चालक ने लगातार हार्न बजाया पर युवक पटरी के बीच में खड़ा रहा। ट्रेन से उसके परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव मालगाड़ी के इंजन में फंस गया और करीब पचास मीटर तक गाड़ी घसीटती रही। चालक ने गाड़ी रोकी। गेटमैन ने उच्चाधिकारियों व पुलिस को सूचना दी। रुद्र-बिलास चौकी पुलिस के दरोगा वीएस यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को इंजन से बाहर निकाला। इस दौरान युवक की शिनाख्त तीस वर्षीय राजपाल निवासी ग्राम डिबडिबा सोढ़ी कालोनी के रूप में हुई। जानकारी पर उसका भाई धर्मपाल सिंह परिजन के साथ मौके पर पहुंच गया। शव देखते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों के अनुसार युवक की शादी पांच माह पूर्व काशीपुर उत्तराखड निवासी बॉबी से हुई थी। भैया दूज पर पत्‍‌नी मायके जाने की जिद कर रही थी, जबकि राजपाल मना कर रहा था, जिसको लेकर शुक्रवार रात दोनों में विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर शनिवार सवेरे फिर दोनों में झगड़ा हुआ। इसी के चलते युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक रुद्रपुर स्थित सिडकुल में एक फैक्ट्री में नौकरी करता था।

chat bot
आपका साथी