बच्चों ने सजाए दिये और रंगोली

रामपुर। विभिन्न स्कूलों में मंगलवार को दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। आनंद कान्वेंट स्कूल में

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 11:08 PM (IST)
बच्चों ने सजाए दिये और रंगोली

रामपुर। विभिन्न स्कूलों में मंगलवार को दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

आनंद कान्वेंट स्कूल में बच्चों ने रंगोली, दिया, मोमबत्ती, ग्रीटिंग कार्ड बनाए। दिया मेकिंग में लक्ष्य सिंह, रंगोली में नीतू व आदित्य, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग में रुद्र सक्सेना प्रथम रहे। प्रबंधक पीयूष प्रकाश सक्सेना ने कहा कि प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों में एकता और अखंडता को चरितार्थ करना है। उन्होंने दीपावली पर सावधानी पूर्वक पटाखे छोड़ने को कहा। प्रधानाचार्य आभा सक्सेना, अनुराधा यादव, सृष्टि, निधि, साक्षी आदि रही। शिव विहार स्थित सिटी मान्टेसरी जूनियर हाई स्कूल में मां लक्ष्मी गणेश का पूजन किया। रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने सुंदर रंगोली सजाई। इसके अलावा बच्चों ने मोमबत्ती, कंडील, ग्रीटिंग कार्ड और दीपक सजाए। बाद में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संचालन सुष्मिता व पिंकी यादव ने किया। इस अवसर पर अजय सिंह मौर्य ने दीपावली महत्व के बारे में बताया। प्रदीप श्रीवास्तव, अंकिता, इंद्रेश यादव, प्रीति सिंह, अनामिका, सोनम, शीला, शिवम आदि मौजूद रहे। किडजी खंडेलवाल स्कूल में बच्चों ने कार्डस, मोमबत्ती की सजावट की। चार्ट पेपर पर दीया बनाया। प्रधानाचार्य सीमा जैन समेत अंजना जैन, नाजिया, निदा मसूद, सफीना बी, नेहा, अलीना, समीरा, अलीजा, अनमोल, रंजीत, जैनब, मकफियां, अरीना आदि उपस्थित रहे। श्री हरि इंटर कालेज में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रधानाचार्या शैलवाला, महेश, नरेन्द्र कुमार, राजीव सक्सेना, संजय सिंह, प्रकाश किष्टवाल, मिथलेश यादव आदि रहे। श्री हरि शिशु निकेतन में प्रतियोगिताएं हुई। कार्ड मेकिंग में यश, देव प्रजापति, अरुण कुमार, मुस्कान, गीतांश, वैष्णवी, पुष्पा, नेहा सैनी, ओम यादव, अनमोल, कनिष्का, कशिश विजयी रही। दीप सज्जा में हर्ष, विकास, शिवानी, देवेन्द्र, कलश सज्जा में संजीव, शिवाली, वंशिका, प्रियांशी जीती। प्रधानाचार्य हृदयेश, साधना शुक्ला, नीरू गुप्ता, मीनू गुप्ता, रेखा, अभिलाषा, संगीता, शिवानी, ऋतु, आशा रानी आदि रही।

chat bot
आपका साथी