परचूनी की दो दुकानों में आग से भारी क्षति

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 12:12 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 12:12 AM (IST)
परचूनी की दो दुकानों में आग से भारी क्षति

रामपुर। मिलक में दो परचूनी की दुकान में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई, जिससे दुकान स्वामियों का दो लाख का नुकसान होना बताया है। तहरीर दे दी है।

नगर के रामलीला ग्राउंड स्थित अस्दुल्लापुर के मुहल्ला प्रेमचन्द गुप्ता की परचूनी की दुकान है। मंगलवार की रात बारह बजे उनकी दुकान में आग लग गई। आग की ऊंची लपटें उठती देख उसकी बेटी ज्योति की आंख खुल गई। ज्योति ने शोर मचाया तो उन्होंने पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उसे समीप भी जाना न मुमकिन था। सूचना पर पुलिस पहुंच गई, लेकिन वह भी खड़े होकर देखने के सिवा कुछ न कर सकी। नगर में फायर स्टेशन न होने की वजह से आग पर काबू न पाया जा सका। देखते ही देखते दुकान में रखा सारा माल जलकर राख हो गया। दुकान स्वामी का आरोप है कि रात बारह बजे कुछ अज्ञात लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ दुकान के लकड़ी के दरवाजे पर डालकर आग लगाकर भाग गए। उन्हें आग लगाकर भागते उनकी छत पर सो रही बेटी ज्योति ने देखा, लेकिन अंधेरा होने के कारण वह किसी का चेहरा नहीं देख पाई। दुकान स्वामी ने डेढ़ लाख का नुकसान होना बताया है। रिपोर्ट दर्ज कराने की तहरीर दी है।

बिलासपुर : थाना भोट क्षेत्र के ग्राम सनइया सुख में रंजिशन परचूनी दुकान में आग लगाने से पच्चीस हजार रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम सनइया सुख निवासी मोहम्मद हुसैन अपने मकान में परचूनी की दुकान चलाता है। मंगलवार रात दुकान में आग लगने से पच्चीस हजार रुपये कीमत का सामान जलकर नष्ट हो गया। दुकान स्वामी ने रंजिश के चलते दुकान में आग लगाने को लेकर मेंहदी हसन, वसीम दोनों पिता-पुत्र निवासी ग्राम पत्थरखेड़ा के खिलाफ थाना भोट में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।

chat bot
आपका साथी