पीलाखार नदी की सफाई कर लिया संकल्प

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 12:17 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 12:17 AM (IST)
पीलाखार नदी की सफाई कर लिया संकल्प

रामपुर । दैनिक जागरण के गंगा जागरण अभियान से प्रेरित होकर खमरिया गांव के आजाद स्वयंसेवी सहायता समूह के सदस्यों ने पीलाखार नदी की सफाई की और महीने में एक दिन नदी की सफाई का संकल्प लिया। सभी सदस्य गुरुवार को नदी खमरिया गांव में नदी किनारे जमा हुए और पीलाखार नदी की सफाई की। वक्ताओं ने कहा कि दैनिक जागरण के अभियान से उनको प्रेरणा मिली है। वे दूसरे लोगों भी इसके लिए प्रेरित करेंगे, क्योंकि यह अभियान ऐसा है, जो आने वाली पीढि़यों के काम आएगा। नदियां बची रहेगी तो मानव सभ्यता बची रहेगी। इसलिए नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए घर-घर जाकर जागरुक पैदा की जाएगी। ग्रामीणों से अपील की जाएगी कि वे किसी भी तरह का कूड़ा कचरा या गंदगी नदी में न डालें, क्योंकि नदी जीवन का आधार हैं। इसी से फसलों की सिंचाई होती है। पशुओं के लिए नदियां आवश्यक हैं। बोले कि आज गंगा, यमुना आदि नदियों की हालत खराब है। इनकी अविरल धारा बहती रहना चाहिए। इस दौरान गंगा समेत सहायक नदियों की सफाई की शपथ भी ली गई। सहयोग करने वालों में राकेश प्रजापति, प्रेमपाल गंगवार, पुनीत गंगवार, संजीव, कृष्णपाल, राकेश गंगवार, सुरेंद्र गंगवार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी