मिल्टन एकेडमी के बच्चों ने बनाए गणित के मॉडल

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 12:15 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 12:15 AM (IST)
मिल्टन एकेडमी के बच्चों ने बनाए गणित के मॉडल

रामपुर । बिलासपुर में मिल्टन एजूकेशनल एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने गणित के माडलों की प्रदर्शनी लगाई। विद्यालय के कक्षा नौ एवं दस के फैजान, मनीष, नवाज, मनोज, अखिल ने ट्रीगनोमैटरी रेशो विद इलेक्ट्रीसिटी, खुशल देव, रजत व अंकित ने एगलस आफ एलीवेशन बाय इलेक्ट्रीसिटी, जसप्रीत, रनप्रीत, मंदीप व करमजीत ने अर्थभौलिक प्रोग्रेशन के मॉडल बनाकर प्रथम स्थान पाया। इसके अतिरिक्त ट्रीगनोमैटिक पजल, एंगल आफ डीपरेशन आदि सराहनीय रहे। विद्यालय के प्रबंधक बलवीर सिंह मल्ली एवं किरन कौर ने पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर श्रीमती अमन ज्योति कौर, महेन्द्र सिंह, सुहैल खान, दीपक शर्मा, मुशीर अहमद, सुधीर शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन मनीष कुमार ने किया। उधर न्याय पंचायत खौंदलपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठा जागीर में भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों का महत्व विषय पर तीन पंक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुरा के अमित कोली ने प्रथम, सत्यम कोली ने द्वितीय तथा कोठा जागीर की कुसुम यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संकुल प्रभारी केहरी सिंह, पहलवान सिंह, सोमपाल सिंह, सुषमा गंगवार, अनुराग कुमार, ममता सक्सेना, सीमा सुल्ताना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी