किसानों की खुशहाली को चादरपोशी

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 11:22 PM (IST)
किसानों की खुशहाली को चादरपोशी

रामपुर । भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने सैय्यद मासूम शाह मियां की मजार पर चादरपोशी कर किसानों की खुशहाली के लिए दुआ की। किसान भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद हनीफ वारसी के नेतृत्व में चादर के जुलूस के रूप में मुहल्ला खजूरों वाली मस्जिद स्थित हजरत सैयद मासूम शाह मियां के मजार पर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने मजार पर चादरपोशी कर किसानों एवं क्षेत्र की खुशहाली के लिए दुआएं कीं। इस अवसर पर मजार के सज्जादानशीन मकदूम मियां, जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी, नजमी खां, उबेज खां, समीर वारसी, शहंशाह उल्ला खां, इंशाह उल्ला खां, सलीम खां, कबीर वारसी, सैय्यद सखावत अली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी