बिलासपुर में सिर में डंडा मारकर 10 हजार लूटे

बिलासपुर में सिर में डंडा मारकर 10 हजार लूटे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:38 PM (IST)
बिलासपुर में सिर में डंडा मारकर 10 हजार लूटे
बिलासपुर में सिर में डंडा मारकर 10 हजार लूटे

बिलासपुर, जासं : बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से सिर में डंडा मारकर एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंची, जोकि पूछताछ के आधार पर घटना को संदिग्ध मान रही है।

मनिहार खेड़ा गांव निवासी रियासत अली, सुरेंद्र लाल के मकान पर नौकरी कर परिवार का गुजारा करता है। उसके अनुसार वह धान की रोपाई का ठेका लेकर लेबर से रोपाई करवा रहा था। शनिवार की रात लेबर को पैसे देने के लिए वह एक किसान से रोपाई के पैसे लेकर वापस लौट रहा था। इस बीच रास्ते में गांव के निकट दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से उसके सिर में डंडा मार कर घायल दिया। जेब में रखे 10 हजार रुपये लूट कर वे मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा उससे पूछताछ की। कोतवाली प्रभारी ब्रजेश कुमार यादव के अनुसार मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जांच करवाई जा रही है। जिसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी