दिल्ली के पहलवान अर्जुन बने दंगल केसरी

रायबरेली : परशदेपुर विकास खंड छतोह के बभनपुर गांव में बाबा परमान तिवारी दंगल प्रतियोगिता अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 12:05 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 12:05 AM (IST)
दिल्ली के पहलवान अर्जुन बने दंगल केसरी
दिल्ली के पहलवान अर्जुन बने दंगल केसरी

रायबरेली : परशदेपुर विकास खंड छतोह के बभनपुर गांव में बाबा परमान तिवारी दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें दिल्ली के पहलवान अर्जुन ने गोरखपुर के पहलवान संजय को हराकर दंगल केसरी के खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता पहलवान को 35 हजार नकद और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि अखिलेश आर पांडेय ने बजरंगबली की पूजा कर दंगल की शुरुआत कराई। दंगल में कुल 32 मैच हुए। इसमें सचिन पहलवान लखनऊ ने राहुल ¨सह झबरा लालगंज को पटखनी दी। उसके बाद राहुल पहलवान गोरखपुर और वीरेंद्र झबरा दोनों बराबर रहे। सूरज ¨सह पहलवान झबरा ने शेर ¨सह हरियाणा, संदीप फरीदाबाद ने धीरज आजमगढ़, अनिल कानपुर ने राजबहादुर आजमगढ़ को, सुरेंद्र गाजियाबाद ने रामपूजन आजमगढ़ को हराया। दिलीप सुल्तानपुर, सचिन लखनऊ और शानू सुल्तानपुर, ललित मध्यप्रदेश के बीच बराबर का मुकाबला हुआ। इसी तरह विजय माल्या इंदौर ने रामजी दिल्ली, रामू पहलवान बभनपुर ने राहुल गोरखपुर, राजबहादुर गाजियाबाद ने बबलू फतेहगढ़, राहुल झबरा ने सुनील गाजियाबाद, आकाश आजमगढ़ ने राहुल गोरखपुर को पटखनी दी। फाइनल मुकाबला संजय गोरखपुर और अर्जुन दिल्ली के बीच हुआ। मात्र पांच मिनट मे अर्जुन ने संजय को चित कर दंगल केसरी का खिताब जीत लिया। संचालन शिक्षक डॉ. रमेश ¨सह व रेफरी की भूमिका राजेश ¨सह ने निभाई। इस मौके पर प्रधान बबलू ¨सह, मनोज द्विवेदी, सतीश आर. पांडेय, ब्रजेश यादव, कमल पांडेय ,माता प्रसाद तिवारी, आलोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी