प्यार का इजहार तो कहीं पर विरोध

वैलेंटाइन डे पर शुक्रवार को युवा जोड़ों में उत्साह दिखा तो कहीं पर विरोध

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 06:03 AM (IST)
प्यार का इजहार तो कहीं पर विरोध
प्यार का इजहार तो कहीं पर विरोध

रायबरेली : वैलेंटाइन डे पर शुक्रवार को युवा जोड़ों में उत्साह दिखा तो कहीं पर विरोध के स्वर भी गूंजे। लोगों से छिपते-छिपाते कुछ लोग इंदिरा उद्यान और शहीद स्मारक पर पहुंचे जरूर लेकिन निगाहें आसपास टिकी रहीं कि कोई देख तो नहीं रहा। एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया। इस दौरान किसी तरह का कोई बवाल न हो, इसको लेकर पुलिस भी मुस्तैद रही। इसके अलावा व्हॉट्सअप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोग अपने प्यार का इजहार करते रहे। सबका रहा अलग अंदाज

वैलेंटाइन डे पर हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में प्यार का इजहार किया। किसी ने उपहार तो किसी ने गुलाब और बुके देकर किया। इस दौरान होटल और रेस्टोरेंट में भी कुछ जोड़े पहुंचे। शहर के प्रमुख मॉल में भी युवाओं की भीड़ रही। पुतला जलाकर जताया विरोध

हिदू युवा वाहिनी और बजरंग दल ने मिलकर इंदिरा गार्डेन के सामने विरोध जताया। युवा वाहिनी के जिला महामंत्री मारूत त्रिपाठी, पंकज मिश्रा, पवन गुप्ता, उमेश पांडेय, बृजेश मिश्रा, जितेंद्र श्रीवास्तव, आशू शुक्ला आदि ने वैलेंटाइन डे का पुतला जलाकर विरोध जताया। कहा कि इस दिन देश के 44 सपूत शहीद हुए थे। प्रेम के नाम पर अश्लीलता फैलाया जा रहा है। इस मौके पर संजीव यादव, अर्जुन यादव, ऋषि सिंह, कुलदीप यादव, ऋषभ पांडेय, आशू शुक्ला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी