बघौला में भीड़ का उपद्रव, मकान में तोड़फोड़ व लूटपाट

सलोन गुरुवार दोपहर मसौदाबाद मजरे बघौला गांव में भीड़ ने जमकर उपद्रव किया। हत्यारोपित युव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:33 PM (IST)
बघौला में भीड़ का उपद्रव, मकान में तोड़फोड़ व लूटपाट
बघौला में भीड़ का उपद्रव, मकान में तोड़फोड़ व लूटपाट

सलोन : गुरुवार दोपहर मसौदाबाद मजरे बघौला गांव में भीड़ ने जमकर उपद्रव किया। हत्यारोपित युवक के घर पर धावा बोलकर उसे तहस-नहस कर दिया गया। लूटपाट का भी आरोप है। मामले में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। घटना सलोन कोतवाली क्षेत्र की है।

मसौदाबाद निवासी समीर और उसके जीजा अकबर पर गांव के ही अमन की गैर इरादतन हत्या करने का आरोप है। घटना की रिपोर्ट 15 जनवरी को दर्ज कराई गई, तब से आरोपित के परिवारीजन गांव में नहीं रह रहे हैं। गुरुवार को समीर की बाइक लेने उसके रिश्तेदार मसौदाबाद आए, तभी उनका अमन के चचेरे भाई अमरेश से झगड़ा हो गया। कुछ देर बाद अमरेश जब सूची चौराहा पहुंचा तो वहीं समीर के रिश्तेदारों ने उसकी पिटाई कर दी। यह बात जब गांववालों को पता चली तो अशांति फैल गई। करीब सौ लोग सूची चौराहे पर पहुंचे और आरोपितों व उनके रिश्तेदारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जाम लगा दिया। कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने लगे। इधर, पुलिस जाम खुलवाने में व्यस्त थी और उधर गांव में मौजूद कुछ लोगों ने समीर के घर की दीवारें गिरा दीं। घर के भीतर रखा सामान भी तहस-नहस कर डाला। यहां तक कि घर की वायरिग भी तोड़ दी। बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बवाल की सूचना पर सलोन सर्किल के अलावा करीब 14 थानों की फोर्स वहां भेजी गई, तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आई।

एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव, सीओ सिटी अंजनी चतुर्वेदी बघौला पहुंचे और जांच की। सड़क जाम करने के साथ ही उपद्रव करने के संदेह में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से देर शाम तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी। वर्जन,

तोड़फोड़ करने वालों की तलाश की जा रही है। पीड़ित पक्ष से संपर्क करके उनको कोतवाली बुलाया गया है। तहरीर मिलते ही एफआइआर दर्ज की जाएगी। जो लोग उपद्रव कर रहे थे, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

विश्वजीत श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक

chat bot
आपका साथी