12 केंद्रों पर 21 टीमें करेंगी 4918 हेल्थ वर्करों का टीकाकरण

रायबरेली हेल्थ वर्करों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने के लिए केंद्र और टीमें नियत कर दी ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:12 PM (IST)
12 केंद्रों पर 21 टीमें करेंगी 4918 हेल्थ वर्करों का टीकाकरण
12 केंद्रों पर 21 टीमें करेंगी 4918 हेल्थ वर्करों का टीकाकरण

रायबरेली : हेल्थ वर्करों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने के लिए केंद्र और टीमें नियत कर दी गई हैं। शुक्रवार की सुबह दस बजे से टीकाकरण शुरू कराया जाएगा। इसके लिए 12 स्वास्थ्य केंद्रों पर 21 टीमें लगाई गई हैं, जिन पर 4918 कर्मियों का वैक्सीनेशन करने की जिम्मेदारी होगी। तीन चरणों में इस काम को पूरा किया जाएगा।

जनपद में कुल 9892 हेल्थ वर्कर कोविन एप में सूचीबद्ध हैं। इनमें से 258 का टीकाकरण 16 जनवरी को हो चुका है। वैक्सीनेशन के पहले दिन जो स्वास्थ्यकर्मी सूची में शामिल थे और टीका नहीं लगवा पाए, उनको भी इसी शुक्रवार को वैक्सीन की डोज दी जानी है। स्वास्थ्य विभाग की तैयारी है कि 12 केंद्रों पर 21 टीमें 2100 हेल्थ वर्करों को टीका लगाएंगी। 28 जनवरी को दूसरे चरण में इतने ही केंद्रों पर 1600 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। 4918 में जो शेष बचे होंगे, उनका टीकाकरण 29 जनवरी को हर हाल में करा लिया जाएगा। फरवरी में वैक्सीनेशन के लिए अभी कोई गाइड लाइन नहीं आई है। कोविन एप में सूचीबद्ध लोगों को टीकाकरण का दिन, समय और केंद्र उनके मोबाइल पर संदेश भेजकर बता दिया जाएगा।

यहां होगा टीकाकरण

केंद्र वैक्सीनेशन टीम अमावां दो

बछरावां दो

बेलाभेला दो

एम्स एक

डीह दो

गौरा एक

हरचंदपुर दो

जगतपुर एक

शिवगढ़ दो

डलमऊ दो

महराजगंज दो

सलोन दो वर्जन,

टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को 12 केंद्रों पर 2100 लोगों को वैक्सीन की डोज देने का लक्ष्य है। टीमें तैयार हैं।

डॉ. वीरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी