Raibareli: केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ, बोलीं-यह अभियान बड़ा परोपकारी

रायबरेली में केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने दैनिक जागरण के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्तदान के जरिए दैनिक जागरण परोपकार का काम कर रहा है। शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 21 Nov 2022 04:12 PM (IST) Updated:Mon, 21 Nov 2022 04:12 PM (IST)
Raibareli: केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ, बोलीं-यह अभियान बड़ा परोपकारी
रायबरेली में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने दैनिक जागरण के रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ।

रायबरेली, जागरण संवाददाता। दैनिक जागरण समाचार पत्रों में सर्वश्रेष्ठ है। किसी का जीवन बचाने के लिए जागरण की यह पहल बहुत सराहनीय है। आज के समय में जब लोगों को सबसे अधिक रक्त की जरूरत है, ऐसे समय दैनिक जागरण का यह अभियान बड़ा ही परोपकारी है। यह बातें केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने सोमवार को सलोन में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए व्यक्त की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अभियान से डाक्टर, चालक, पुलिस, कामगार, मजदूर, पुलिस, व्यापारी, आर्किटेक्ट, महिलाएं जुड़ रही हैं, यह बड़ी बात है। रक्तदान को लेकर क्षेत्र के युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मेरे लिए काफी खुशी की बात है कि मुझे भी इस अभियान से जुड़ने का मौका मिला।

इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री का राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह, डीएम माला श्रीवास्तव, एसपी आलोक प्रियदर्शी, सीडीओ पूजा यादव और दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ दिलीपमान सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। उसके बाद केंद्रीय मंत्री ने फीता काटकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। वह रक्तदान करने वालों के बीच पहुंची और लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया। दैनिक जागरण के इस अभियान के पहले रक्तदाता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह को केंद्रीय मंत्री ने प्रमाण पत्र सौंपा।

इस दौरान रक्तदान शिविर में 51 लोग आगे बढ़कर रक्तदान करके महादानी बने। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। केंद्रीय मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कदंब का पौधा रोपा। इसके साथ ही वहां मौजूद एक-एक शख्स से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए सभी को भरोसा दिलाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता, सलोन विधायक अशोक कुमार समेत कई लाेग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी