पिटाई से भड़का शिक्षक संगठन, घेरे अफसर

रायबरेली : प्रधानाध्यापक को थप्पड़ मारने वाले एसडीएम के खिलाफ शिक्षक संगठन में भारी आक्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 11:43 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 11:43 PM (IST)
पिटाई से भड़का शिक्षक संगठन, घेरे अफसर
पिटाई से भड़का शिक्षक संगठन, घेरे अफसर

रायबरेली : प्रधानाध्यापक को थप्पड़ मारने वाले एसडीएम के खिलाफ शिक्षक संगठन में भारी आक्रोश है। विकास भवन में पांच संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट का घेराव कर दिया। एसडीएम को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने किसी तरह उन्हें शांत किया। इस दौरान शिक्षक नेताओं ने साफ लहजे में कहा कि यदि एसडीएम का निलंबन और एफआइआर नहीं दर्ज हई, तो आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। इसके बाद एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।

रेलकोच कारखाने के निकट मंगलवार को जेसीबी से भूमि समतलीकरण का कार्य चल रहा था। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय बहरामपुर के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश ने बिना किसी सूचना के निर्माण आदि गिराने के बारे में जानकारी मांगी थी। इसी पर आग बबूला हुए डलमऊ एसडीएम जीतलाल सैनी ने बीच सड़क पर प्रधानाध्यापक को कई तमाचे जड़ दिए। साथ ही गाड़ी में बंद कर लिया। इसकी खबर जब शिक्षक संगठनों को लगी, तो विरोध में उतर आए।

गुरुवार को दोपहर बाद प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक शिक्षक एसोसिएशन, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, पीएसपीएस शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बैठक की। एसडीएम के कृत्य की ¨नदा करते हुए कार्रवाई की मांग की। शिक्षक नेता समर बहादुर ¨सह, सुनील यादव, शिवशंकर ¨सह, धर्मेंद्र कुमार शर्मा आदि ने इसे अफसरशाही की अराजकता बताते हुए विरोध जताया है। चेतावनी दी कि एसडीएम की तानाशाही बर्दाश्त नहीं होगी। प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन किया जाएगा। शिक्षक की गरिमा का ठेस पहुंचाई है। इसके बाद सभी एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर बृजेंद्र ¨सह राठौर, अनुराग ¨सह, राघवेंद्र यादव, संजीव श्रीवास्तव, उमाशंकर चौधरी, संजय कनौजिया, गौरव यादव, मिथलेश मौर्या, अजय बाबू, रमेश शुक्ल, प्रकाशचंद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी