खिलाड़ियों को सुविधाएं दिलाना प्राथमिकता

जासं, रायबरेली : पंडित दीनदयालय उपाध्याय के जन्मशताब्दी पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में जूनियर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 08:33 PM (IST)
खिलाड़ियों को सुविधाएं दिलाना प्राथमिकता
खिलाड़ियों को सुविधाएं दिलाना प्राथमिकता

जासं, रायबरेली : पंडित दीनदयालय उपाध्याय के जन्मशताब्दी पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को खिताबी मुकाबला खेला गया। इसमें सत्या स्पो‌र्ट्स क्लब स्टेडियम ए को हराकर चैंपियन बना। मुख्य अतिथि एमएलसी दिनेश प्रताप ¨सह और विशिष्ट अतिथि एशियन गेम्स रजत पदक विजेता सुधा ¨सह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

एथलीट सुधा ¨सह ने कहा कि जिले में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा दिलाना पहली प्राथमिकता है। सरकार से मदद मिलने पर इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराऊंगी। जरूरत पड़ी तो प्राइज मनी का भी उपयोग करूंगी। खिलाड़ियों को अनुशासित होकर तैयारी करने की सीख दी। एमएलसी दिनेश प्रताप ¨सह ने कहा कि सरकार की ओर से खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस दौरान एथलीट सुधा को जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र ¨सह चौहान, उप क्रीड़ाधिकारी संतोष कुमार, वालीबॉल कोच लीना ¨सह ने बुके देकर स्वागत किया।

इससे पहले फाइनल मैच में स्टेडियम ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 144 रन बनाए। जवाब में सत्या स्पो‌र्ट्स क्लब ने 11.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस अवसर पर मो. फहीम, एमएल साहू, आरके ¨सह, एलके शुक्ल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी