श्रेयांश ने बढ़ाया बैसवारे का मान

रायबरेली : चलन से बाहर हो चुके पांच सौ के पुराने नोट की कई फीट लंबी पें¨टग बनाने वाले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 12:04 AM (IST)
श्रेयांश ने बढ़ाया बैसवारे का मान
श्रेयांश ने बढ़ाया बैसवारे का मान

रायबरेली : चलन से बाहर हो चुके पांच सौ के पुराने नोट की कई फीट लंबी पें¨टग बनाने वाले श्रेयांश गुप्ता का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड समेत हाईरेंज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ है। श्रेयांश की इस उपलब्धि से बैसवारे का नाम देशभर में रोशन हुआ है।

नगर के सदर बाजार मोहल्ला निवासिनी एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना गुप्ता व पूर्व सभासद नागेंद्र गुप्ता का पुत्र श्रेयांश दिल्ली की कलाभूमि आ‌र्ट्स अकादमी से पें¨टग सीख रहा है। दिसम्बर माह में आयोजित एक आर्ट एक्जिबिशन में उसने 43 साथियों के साथ मिलकर दो घंटे बीस मिनट में पांच सौ के चलन से बाहर हो चुके नोटों की 22 फुट लंबी और 11 फुट ऊंची पें¨टग बनाने का बेहतरीन कार्य किया। श्रेयांश की इस पें¨टग को इंडिया बुक आफ रिकार्ड समेत हाईरेंज बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया। इसकी इस सफलता पर अभिनेता कैशर एनके जानी ने उसे एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित भी किया। श्रेयांश की उपलब्धि पर दीप चंद्र गुप्ता दीपू, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, सभासद हरेश त्रिपाठी, मंजरूल हसन, विमल गुप्ता, राकेश आदि ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी