सप्ताह भर से डाकघर में सर्वर की दिक्कत, खाताधारक परेशान

शिवगढ़ क्षेत्र के उप डाकघर में सप्ताह भर से सर्वर गायब है। इससे पूरा कामकाज ठप पड़ा है। लेन-देने न होने के कारण खाताधारकों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 11:18 PM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 11:18 PM (IST)
सप्ताह भर से डाकघर में सर्वर की दिक्कत, खाताधारक परेशान
सप्ताह भर से डाकघर में सर्वर की दिक्कत, खाताधारक परेशान

रायबरेली: शिवगढ़ क्षेत्र के उप डाकघर में सप्ताह भर से सर्वर गायब है। इससे पूरा कामकाज ठप पड़ा है। लेन-देने न होने के कारण खाताधारकों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।

उप डाकघर शिवगढ़ में एक सप्ताह से सर्वर नहीं आ रहा है। इससे यहां से जुड़े लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में काफी संख्या में लोग यहीं से लेनदेन करते हैं। वर्तमान में पूरी तरह से ठप है। केवल रजिस्ट्री और टिकटों की बिक्री का ही काम हो रहा है। इस बारे में उप डाकघर में तैनात पोस्टमैन हेमंत कुमार ने बताया कि सर्वर की समस्या है। कभी कभार कनेक्टिविटी मिल जाती है तो कार्य हो जाता है। इस बारे में खंड विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि विभाग के अधिकारियों से बात कर जल्द ही इस समस्या का समाधान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी