स्टेशन पर छूटा छात्रा का बैग, पुलिस ने लौटाया

ऊंचाहार (रायबरेली): प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आई छात्रा का बैग स्टेशन पर ही छू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 12:06 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 12:06 AM (IST)
स्टेशन पर छूटा छात्रा का बैग, पुलिस ने लौटाया
स्टेशन पर छूटा छात्रा का बैग, पुलिस ने लौटाया

ऊंचाहार (रायबरेली): प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आई छात्रा का बैग स्टेशन पर ही छूट गया। पहले तो उसका बैग कौतूहल का विषय बना रहा। फिर पुलिस ने जब उसे खोला तो उसमें रुपये, जेवर व कागजात मिले। जीआरपी ने छात्रा को बुलाकर बैग उसके सिपुर्द कर दिया। पुलिस के इस कार्य की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।

क्षेत्र के गांव सवैया राजे निवासी राम सुमेर मिश्रा की बेटी पूजा प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। शुक्रवार की शाम वह अपने घर से प्रयागराज जा रही थी। स्टेशन पर जब वह प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पर बैठी तो उसका बैग स्टेशन पर ही छूट गया। जिसमें रुपये और सोने के आभूषण थे। ट्रेन जाने के बाद स्टेशन पर उसका लावारिस बैग देखकर हड़कंप मच गया। रेल यात्रियों की सूचना पर पुलिस पहुंची। सावधानी पूर्वक बैग खोलकर देखा गया। उसमें सोने की चेन, 2500 रुपये के अलावा कागजात भी थे। आइकार्ड मिला, जिससे पुलिस पूजा के घरवालों तक पहुंची। चौकी इंचार्ज राघवेंद्र यादव ने बताया कि बैग लावारिस मिला था। जब उसे खोला गया तो छात्रा का आइडी कार्ड मिला।

chat bot
आपका साथी