सराफा मंडी सील, 100 से अधिक आभूषण की दुकानें बंद

सराफा बाजार निवासी व्यक्ति की सोमवार को कोरोना जांच रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:04 AM (IST)
सराफा मंडी सील, 100 से अधिक आभूषण की दुकानें बंद
सराफा मंडी सील, 100 से अधिक आभूषण की दुकानें बंद

रायबरेली : कस्बे के सराफा मंडी मुहल्ले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद मंगलवार को आसपास के क्षेत्र को सील कर हॉटस्पॉट बना दिया गया। उस क्षेत्र की सभी आभूषण की दुकानें बंद रहीं।

कस्बे के सराफा बाजार निवासी व्यक्ति की सोमवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मकान के आसपास के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। वहां हर रास्ते पर पुलिस तैनात है। उस क्षेत्र में किसी के जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। करीब 100 से अधिक आभूषण की दुकानें बंद हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने बताया कि संक्रमित मिले व्यापारी के घर व दुकान के चारों तरफ के रास्ते सील किए गए हैं। क्षेत्र में अभियान चलाकर सफाई कराने के साथ ही सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी