लखनऊ-इलाहाबाद हाइवे पर बस और ट्रक में भिड़ंत, दो बच्चों समेत 13 घायल

लखनऊ-इलाहाबाद राजमार्ग पर शहर के निकट सई नदी पुल पर हुआ हादसा। ट्रक हाइवे पर खड़ा होने की वजह से राजमार्ग पर घंटो लगा रहा जाम। क्रेन की मदद से पुलिस ने हटवाया ट्रक।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 08:51 AM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 11:32 AM (IST)
लखनऊ-इलाहाबाद हाइवे पर बस और ट्रक में भिड़ंत, दो बच्चों समेत 13 घायल
लखनऊ-इलाहाबाद हाइवे पर बस और ट्रक में भिड़ंत, दो बच्चों समेत 13 घायल

रायबरेली(जेएनएन)। भदोखर थाना क्षेत्र में सई नदी पुल पर रविवार रात बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो बच्चों समेत 13 घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। उधर, लोड ट्रक हाइवे पर खड़ा होने की वजह से सोमवार सुबह राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस टीम जाम खुलवाने में लगी रही।

ये है पूरा मामला
लखनऊ-इलाहाबाद राजमार्ग पर इलाहाबाद डिपो की बस रविवार तड़के करीब तीन बजे सई नदी पर पुल के निकट सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में इलाहाबाद के बरथिया जारी निवासिनी सरिता पुत्री अशोक कुमार, मोहित पांडेय, शिव प्रसाद, अहमद रजा, नुथराम, आसरा, हिमांशू, अशोक कुमार, कन्नौज के अंसार, बलिया के सौरभ, सीतापुर के संतोष, कौशांबी निवासी अमर, रायबरेली के शिवम तिवारी घायल हो गए। सभी घायलों को भदोखर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, हाइवे से ट्रक न हटाए जाने के कारण सोमवार सुबह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस सुबह आठ बजे से ही क्रेन की मदद से ट्रक हटवाने में लगी है। इंस्पेक्टर जीडी शुक्ल ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए भेजने के बाद से ट्रक निकालने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रक लोड होने की वजह से दिक्कत आ रही है।

 
 

chat bot
आपका साथी