वार्डेन-शिक्षिका मारपीट की जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी

रायबरेली : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बछरावां में वार्डेन और शिक्षिका के बीच हु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 12:00 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 12:00 AM (IST)
वार्डेन-शिक्षिका मारपीट की जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी
वार्डेन-शिक्षिका मारपीट की जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी

रायबरेली : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बछरावां में वार्डेन और शिक्षिका के बीच हुई मारपीट की जांच आख्या डीएम को भेज दी गई है। वहीं दोनों पक्ष अपने-अपने को मजबूत करने के लिए गुटबाजी करनी शुरू कर दी है। पहले वार्डेन और उसके बाद शिक्षिका के समर्थन में बीएसए से मिलकर दबाव बनाया गया। हालांकि मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारी भी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। जांच आख्या में देखी के लिए एक-दूसरे मत्थे मढ़ रहे हैं।

बीती 30 दिसंबर की शाम को वार्डेन राधा सोनकर और शिक्षिका रागिनी वर्मा में मारपीट हो गई थी। वार्डेन जहां शिक्षिका और उसके पति समेत दो अन्य महिलाओं पर विद्यालय में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा रही हैं। वहीं शिक्षिका के पति वार्डेन पर मारपीट करने की शिकायत डीएम और बीएसए से की। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि वार्डेन की ओर से इस संबंध में शिकायती पत्र भी बछरावां थाने में दी गई। जिसे दूसरे दिन ही शिक्षा विभाग के एक अधिकारी की मौजूदगी में यह कहकर सुलटा दिया गया कि दोनों पक्ष सहमत हैं। घटना के बाद से जिला समन्वयक बालिका, बीएसए के अवकाश पर थे। ऐसी स्थिति में यह कहकर कोई कार्रवाई नहीं की गई कि निर्णय उक्त अधिकारियों के आने पर होगा। दोनों अधिकारियों के आने के बाद भी फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। वहीं अब जांच आख्या तैयार करके डीएम को फाइल भेज दी गई है। उधर, घटना को दोनों पक्षों में गुटबाजी बढ़ गई है। इससे बालिकाओं में भी दहशत है। इनसेट

दो शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। शिक्षिकाओं की मनमानी से वार्डेन आजिज है। राही कस्तूरबा गांधी विद्यालय की अंशकालिक शिक्षिका सुलोचना और छतोह की पूर्णकालिक शिक्षिका निर्मला यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह दोनों शिक्षिकाएं काफी समय से अनुपस्थित चल रही हैं। डीसी बालिका अनिल त्रिपाठी ने बताया कि नोटिस का जवाब मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। हरचंदपुर में भी बढ़ा विवाद

हरचंदपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विवाद बढ़ गया है। यहां पर तैनात वार्डेन ने इसकी शिकायत बीएसए से की है। आरोप लगाया कि महिला कराटे प्रशिक्षक के नियमित नहीं आने का विरोध करने का विरोध किया। इस पर ट्रेनर के साथ आए युवक ने अभद्रता की। वहीं महिला ट्रेनर ने इन्कार किया है।

chat bot
आपका साथी