..मानों हर मर्ज की दवा हों 'राहुल गांधी'

रायबरेली : जी हां। नजारा कुछ यही बयां कर रहा था। न केंद्र में सत्ता न राज्य में शासन। फि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 12:20 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 12:20 AM (IST)
..मानों हर मर्ज की दवा हों 'राहुल गांधी'
..मानों हर मर्ज की दवा हों 'राहुल गांधी'

रायबरेली : जी हां। नजारा कुछ यही बयां कर रहा था। न केंद्र में सत्ता न राज्य में शासन। फिर भी हर कोई भुएमऊ की तरफ बढ़ा चला जा रहा था। सबको आशा थी कि जो किसी ने न सुनीं, वह यहां सुनी जाएगी। क्या सरकारी कर्मचारी हों या आमजन। शायद हर किसी को उम्मीद थी कि अमेठी सांसद उनके मर्ज की दवा बनेंगे।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत समेत अन्य पदाधिकारियों ने आउट सोर्सिंग बंद करने, संविदाकर्मियों को नियमित करने समेत अन्य मांग उठाई। कर्मचारी-शिक्षक अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच ने बंद हुई पुरानी पेंशन को बुढ़ापे की लाठी बताते हुए बहाली की मांग की। उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों ने जीएसटी की विसंगतियों के साथ ही बार-बार रिटर्न भरे जाने की असुविधा को उठाया। अनुदेशक, प्राथमिक शिक्षक संघ, अल्पसंख्यक मोर्चा, पूर्व सैनिक समेत अन्य संगठनों समेत लगभग 60 प्रतिनिधि मंडल अमेठी सांसद से मिलने पहुंचे। अनुदेशकों ने समस्याओं को संसद में उठाकर दूर कराने की मांग लेकर आए थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नेता लीना पांडेय और राजेश शुक्ला ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की दिक्कतों से रूबरू कराया। इन संगठनों के अलावा तमाम ग्रामीण समस्याएं लेकर आए थे। राहुल ने दिक्कतों को दूर कराने का आश्वासन दिया। शिक्षामित्रों ने एमपी-राजस्थान जैसी व्यवस्था मांगी

उप्र प्रा शिक्षामित्र संघ अमेठी जिला अध्यक्ष ओपी ¨सह ने प्रतिनिधिमंडल संघ राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कहाकि जिस प्रकार मध्य प्रदेश, राजस्थान में आप की सरकार ने घोषणा पत्र में शामिल करके सरकार बनने पर घोषणा पत्र के आधार पर सभी को नियमित कर दिया। उसी तरीके से यहां के 1,72000 शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित करने का अनुरोध किया। सांसद ने कहाकि जब सरकार बनेगी तो हम मांगों को पूर्ण करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में संदीप कुमार ओझा, अजय ¨सह, अमित त्रिपाठी, एसपी ¨सह जग प्रसाद सैनी, सुमन मौर्य सहित सैकड़ों शिक्षामित्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी