महिलाओं ने खाली बाल्टियां लेकर किया प्रदर्शन

संसू, सरेनी (रायबरेली) : एक महीने से पेयजल की किल्लत झेल रहे कस्बावासियों के सब्र का बांध्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 08:00 PM (IST)
महिलाओं ने खाली बाल्टियां लेकर किया प्रदर्शन
महिलाओं ने खाली बाल्टियां लेकर किया प्रदर्शन

संसू, सरेनी (रायबरेली) : एक महीने से पेयजल की किल्लत झेल रहे कस्बावासियों के सब्र का बांध शनिवार को टूट गया। महिलाओं ने खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया और जल निगम अधिकारी के विरोध में नारे लगाये। बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोगों ने कहा कि शिकायतों के बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है।

स्थानीय जल निगम की टंकी की दो मोटरें एक महीने पहले जल गई थीं। इससे लखनापुर, धनपालपुर, सरेनी बाजार, सरेनी, बरदरा, पूरे कुमेदान, गुलाल खेड़ा की करीब दस हजार की आबादी पानी के लिए परेशान है। किसी-किसी मोहल्ले में इंडिया मार्का नल भी नहीं हैं। यदि हैं तो वह रीबोर की प्रतीक्षा में हैं। शनिवार को महिलाओं ने मो आरिफ की अगुआई में खाली बाल्टी लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और जल निगम के विरोध में नारे भी लगाये। प्रदर्शन कारियों ने कहा कि यदि तीन दिन में मोटर नहीं बनी तो धरना प्रदर्शन और तेज किया। प्रदर्शन करने वालों में लल्ला जायसवाल, ¨प्रस, अली हसन, नईम खां, शिवकांती, रामश्री, अन्नपूर्णा, रानी, अनीता, प्रेमा, मिठाना, रामकुमारी, सदरून्निशा, नीलम, चुन्नी, कुरेशा, हाजरा, नसीम बानो, महरा, व पूर्णिमा तथा महराजा टेलर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी