जोश और उत्साह के साथ युवाओं ने दबाया बटन

रायबरेली : जिले में गुरुवार को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के मतदान में नए वोटरों ने पूरे जोश और उत्सा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 11:53 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 11:53 PM (IST)
जोश और उत्साह के साथ युवाओं ने दबाया बटन
जोश और उत्साह के साथ युवाओं ने दबाया बटन

रायबरेली : जिले में गुरुवार को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के मतदान में नए वोटरों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ ईवीएम में बटन दबाई। एक अच्छी और बेहतर कार्य करने वाली सरकार बनाने का इरादा दिल में युवा मतदान केंद्रों पर पहुंचे। उत्सुकता के साथ बूथों में जाकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट दिया।

पहली बार वोट डालने वाली रिचा ¨सह का कहना था कि एक सरकार बननी चाहिए, जो युवाओं को बेरोजगारी जैसी समस्या से छुटकारा दिला सके। महिमा ¨सह ने कहा कि महिला अपराधों पर अंकुश लगे, ऐसी सरकार सूबे में आनी चाहिए। यही सोंच कर वोट डाला है। रीना सैनी का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर कदम उठाए जाने चाहिए। राधा गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार की जड़े काफी मजबूत हो गईं हैं। इस आशा से वोट किया है कि इस बार बनने वाली सरकार इसे उखाड़ फेंकेगी। करिश्मा ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर खुशी मिली।

इसी तरह पहली बार मतदान करने वाली दीपांजलि त्रिपाठी के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। वहीं शिवानी ने कहा कि सूबे में अपनी सरकार चुनने का मौका मिला। मतदान करने के बाद काफी खुशी मिली। हेमा श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को सुधारने के लिए और बेहतर प्रयास होने चाहिए। वहीं बूथ में वोट डालने के बाद अंजली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह बाहर आकर सभी को उंगली पर लगा निशान दिखा रही थी। कह रही थी कि अब मैं भी अपनी सरकार चुन सकती हूं।

chat bot
आपका साथी