सिपाही ने मतदाता का फाड़ दिया आधार कार्ड

संवादसूत्र परशदेपुर : सलोन विधान सभा बूथ संख्या 83 मऊ गांव में मतदान करने गये एक मतदाता के साथ पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 11:48 PM (IST)
सिपाही ने मतदाता का फाड़ दिया आधार कार्ड
सिपाही ने मतदाता का फाड़ दिया आधार कार्ड

संवादसूत्र परशदेपुर : सलोन विधान सभा बूथ संख्या 83 मऊ गांव में मतदान करने गये एक मतदाता के साथ पुलिस ने जमकर बदसलूकी की। पुलिस ने मतदाता का आधार कार्ड फाड़कर फेंक दिया। इससे मतदाताओं व पुलिस में जमकर नोंकझोंक हुई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ।

मऊ गांव निवासी रामगरीब अपने बूथ पर सुबह लगभग 11 बजे वोट डालने गया था। बूथ के बाहर पुलिस ने कहा कोई भी मतदाता मोबाइल आदि लेकर लाइन में न लगे । रामगरीब आधार कार्ड लेकर पहुंचा तो सिपाही ने पूछा क्या लिए हो। उसने बताया आधार कार्ड है इसके बाद सिपाही ने आधार कार्ड फाड़ कर फेंक दिया। इस पर लाइन मे खड़े मतदाताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी होने पर मतदान अधिकारी बाहर आए और जानकारी ली। कहा आधार कार्ड फाड़ना बहुत गलत है। मतदाताओं ने कहा कि चलो वोट नहीं डालना है। मामला बढ़ता देख सिपाही ने गलती माना तब मामला शांत हुआ।

लड्डू बांटने पर विवाद

विकास खंड डीह के ग्राम पूरे नरायन प्राथमिक विद्यालय बूथ पर एक पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लड्डू बांटने को लेकर तू-तू मै-मै शुरु हो गया। जब दूसरी पार्टी के एजेंटो ने विरोध जताया तो पुलिस वालो ने लड्डू बांटने वालो को खदेड़ दिया।

कार सीज

भाजपा प्रत्याशी दलबहादुर कोरी के एजेंट के रूप में डीह निवासी विनोद कुमार टेकारी बूथ पर पो¨लग के पास गड़ी खड़ी करके बूथ के एजेंटो से मतदान की जानकारी ले रहे थे। तब तक सलोन क्षेत्राधिकारी चरन ¨सह मौके पर पहुंच गए तथा गाड़ी को चेक किया। भाजपा का झंडा मिला। इस पर सीओ ने गाड़ी को सीज कर दिया।

chat bot
आपका साथी