गंगाजल और मां संकटा धाम की मिट्टी लेकर निकले रामभक्त

बैसवारा के तीर्थाें का पवित्र जल और मिट्टी लेकर रामभक्त अयोध्या रवाना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 06:10 AM (IST)
गंगाजल और मां संकटा धाम की मिट्टी लेकर निकले रामभक्त
गंगाजल और मां संकटा धाम की मिट्टी लेकर निकले रामभक्त

रायबरेली : भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण की कवायद तेज होने के साथ ही भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। गुरुवार को भूमिपूजन के साक्षी बनने के लिए बैसवारा के तीर्थाें का पवित्र जल और मिट्टी लेकर रामभक्त अयोध्या के लिए निकल पड़े।

विश्व हिदू परिषद लालगंज बैसवारा के कार्यकर्ताओं ने अवध प्रांत मंत्री रामगोपाल त्रिपाठी के नेतृत्व में गुरुवार को गर्गमुनि की तपोस्थली गेंगासो पहुंचे। पतित पावनी मां गंगा का जल भरकर मां संकटा के चरणों और देवताओं के वैद्य कहे जाने वाले अश्वनी कुमारों की तपोभूमि असनी आश्रम की मिट्टी लेकर कस्बे के बेहटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। बजरंगबली का पूजन कर रामभक्तों ने अयोध्या के लिए प्रस्थान किया। अवध प्रांत मंत्री ने कहा कि राम मंदिर निर्माण हिदू समाज के लिए गौरवशाली और ऐतिहासिक है। देश भर के सभी तीर्थाें का पवित्र जल व मिट्टी भूमिपूजन के लिए अयोध्या पहुंच रही है। अयोध्या जाने वालों में जिला मंत्री नीरज बाजपेई, कार्याध्यक्ष रूपेश अवस्थी, कोषाध्यक्ष रामबहादुर यादव, सहमंत्री पंकज पांडेय, सरेनी प्रखंड अध्यक्ष महेश शुक्ला, गौरक्षा प्रमुख शिवओम व नितिन पांडेय शामिल हैं। इस मौके पर नगर मंत्री आशीष, संयोजक अर्पित सोनी, आकाश, हिमांशू आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी