आक्रोशित ग्रामीणों ने रोका सड़क पै¨चग का काम

बछरावां : 15 साल से बदहाल सड़क पर पीडब्ल्यूडी ने पै¨चग का काम शुरू कराया। यह देख ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:55 PM (IST)
आक्रोशित ग्रामीणों ने रोका सड़क पै¨चग का काम
आक्रोशित ग्रामीणों ने रोका सड़क पै¨चग का काम

बछरावां : 15 साल से बदहाल सड़क पर पीडब्ल्यूडी ने पै¨चग का काम शुरू कराया। यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और काम रुकवा दिया। ग्रामीण सड़क के नवीनीकरण कराने पर अड़े रहे। पीडब्ल्यूडी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया।

जलालपुर के ग्रामीणों ने कई बार सड़क का नवीनीकरण कराने की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गुरुवार को पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़क पर पै¨चग कर खानापूर्ति किए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और पै¨चग के कार्य को रुकवा दिया। ग्राम प्रधान की अगुवाई में प्रदीप कुमार, अमित कुमार, प्रह्लाद, राजीव शुक्ला, रजनीश कुमार, रामचंद्र, बालगो¨वद, नीरज, लव कुश, प्रेमा, कुसुम, सुषमा, पार्वती, सुंदरा सहित दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष मौके पर पहुंचकर नारेबाजी की। ग्रामीण सड़क के नवीनीकरण कराने पर अड़े रहे। ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार ¨सह ने बताया कि बछरावां-महाराजगंज मार्ग से गांव को जोड़ने वाली एक किलोमीटर की सड़क लगभग 15 वर्ष पूर्व बनाई गई थी। तब से सड़क पर किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं कराया गया। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। पिछले वर्ष भी सड़क पर पै¨चग के कार्य के लिए विभाग से धन आवंटित किया गया था। परंतु विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह सड़क पै¨चग के लिए उपयुक्त नहीं है। नया निर्माण कराया जाना जरूरी है। इसके बावजूद एक वर्ष बीत जाने के बाद सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। यदि शीघ्र सड़क न बनवाई गई तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी