रोडवेज बस पर पथराव, लूट का प्रयास

ऊंचाहार (रायबरेली) नगर से दो किमी दूरी पर स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने शुक्रवार की र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 12:06 AM (IST)
रोडवेज बस पर पथराव, लूट का प्रयास
रोडवेज बस पर पथराव, लूट का प्रयास

ऊंचाहार (रायबरेली): नगर से दो किमी दूरी पर स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने शुक्रवार की रात रोडवेज बस पर हुए हमले के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस वारदात में इस्तेमाल की गई सफारी की तलाश में जुटी है।

घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे की है। अवध डिपो की बस संख्या यूपी 33 एटी 0791 के चालक व परिचालक के साथ सफारी सवार कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इस मामले में बस के चालक अनुज शर्मा निवासी ऊंचगांव थाना बीघापुर जनपद उन्नाव ने तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि ऊंचाहार नगर के निकट एक सफारी पर सवार करीब आधा दर्जन लोगों ने बस रोक ली। फिर परिचालक दिलीप कुमार से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया व मारपीट भी की। यात्रियों के विरोध करने पर हमलावर बस से उतर गए। यही नहीं हमलावरों ने बस पर पथराव भी किया जिससे शीशे टूट गए। कुछ यात्रियों को चोट भी आयी है। इस घटना के बाद बस चालक किसी प्रकार बस को लेकर कोतवाली पहुंचा और प्राथमिकी दर्ज करायी। सीओ विनीत ¨सह ने बताया कि सफारी का नंबर यात्रियों ने नोट कर लिया था। उसका पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी