निष्क्रिय आशा बहुओं पर सख्ती, होंगी बाहर

रायबरेली स्वास्थ्य विभाग में तैनात आशा बहुओं को निष्क्रियता बरतना भारी पड़ सकता है। डीएम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 12:12 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 12:12 AM (IST)
निष्क्रिय आशा बहुओं पर सख्ती, होंगी बाहर
निष्क्रिय आशा बहुओं पर सख्ती, होंगी बाहर

रायबरेली : स्वास्थ्य विभाग में तैनात आशा बहुओं को निष्क्रियता बरतना भारी पड़ सकता है। डीएम ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा किसी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डीएम नेहा शर्मा ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न पाये जाने पर कई एमओआईसी कड़ी फटकार लगाई। निर्देश दिये कि स्वास्थ्य कार्यक्रम में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाई जाये। साथ ही जननी सुरक्षा योजना भुगतान के लाभार्थियों व आशाओं को ससमय भुगतान करे। उन्होंने कहा कि जिन आशाओं की प्रगति शून्य है अथवा निष्क्रिय हैं। उनकी नियमानुसार सेवा समाप्ति की जाये। नियमित टीकाकरण के कार्यो की समीक्षा की। कहा कि कार्य जमीनी स्तर पर दिखाई पड़े और नियमित टीकाकरण से फील्ड वर्कर को भी जोड़ा जाए। बेहतर कार्य करने वाली आशा, एएनएम को जिले स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर सीएमओ डॉ. डीके सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी