ईपीएफ पर नौकरी से निकालने की मिलती धमकी

आउट सोर्सिंग कर्मियों को मिलने वाले ईपीएफ का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 12:44 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 12:44 AM (IST)
ईपीएफ पर नौकरी से निकालने की मिलती धमकी
ईपीएफ पर नौकरी से निकालने की मिलती धमकी

रायबरेली : आउट सोर्सिंग कर्मियों को मिलने वाले ईपीएफ का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है। कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। वहीं पालिका अफसर पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि ईपीएफ की मांग करने पर अब नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है। गौरतलब है कि जागरण ने ईपीएफ में गड़बड़झाले की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस पर ईओ द्वारा संबंधित फर्म को नोटिस दी गई। सप्ताह भर के अल्टीमेटम के बाद भी अभी तक कुछ नहीं हुआ।

आउटसोर्सिंग कर्मी कल्लू, पितई, ओलई, गंगाराम, अशोक कुमार, गेंदालाल, रामअभिलाष, धर्मेंद्र कुमार, भानू शुक्ला, सतनाम आदि का कहना है कि अब तक कई नियोक्ता बदल गए, लेकिन हक नहीं मिला। पालिका अफसर लगातार मनमानी करने में लगे हैं। इससे पहले भी पत्र देकर सूचना दी गई। ईपीएफ समेत अन्य मुद्दों को निस्तारित करने की मांग की गई। इसके बावजूद अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न भी हो रहा है। सभी ने मेहनत के अनुसार पूरा भुगतान और ईपीएफ दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी