प्रभारी तरीके से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

स्वच्छता व संचारी रोग अभियान के तहत तहसीलों में 100-100 गांव सफाई हॉटस्पॉट में चिन्हित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 11:31 PM (IST)
प्रभारी तरीके से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
प्रभारी तरीके से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

रायबरेली : संचारी रोग नियंत्रण, स्वच्छता अभियान, पेयजल की समस्या, जल भराव, फागिग की व्यवस्था, बाढ़ की रोकथाम आदि व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को बचत भवन में बैठक हुई। जिसमें नोडल अधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण व स्वच्छता अभियान, फाइलेरिया, मलेरिया नियंत्रण आदि विशेष अभियान जो शुक्रवार से 12 जुलाई तक चलाए जाएंगे। इन अभियानों को प्रभावी तरीके से चलाया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पोस्टर, पंफ्लेट, कार्यशाला आदि से माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए। लोगों को बताया जाये कि जल भराव न होने दें और जहां जलभराव हो, वहां मिट्टी का तेल अथवा जला हुआ मोबिल ऑयल डालकर मच्छरों के लार्वा को नष्ट करें। कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन भली-भांति करें। स्वच्छता के अभाव में जलजनित बीमारियों सहित फाइलेरिया, मलेरिया, डेगू, कालाजार, चिकनगुनिया आदि बीमारियों से दूर रखने के साथ ही बचाना भी आवश्यक है। जिस प्रकार कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अभियान चला कर जागरूक किया जा रहा है। इसी प्रकार आज से शुरू हो रहे विशेष अभियान में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया है कि जनपद की प्रत्येक तहसीलों में 100-100 गांव को चिन्हित किया गया है। जिन्हें सफाई हॉट-स्पॉट का नाम दिया गया है। इनमें विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई की जाएगी। इन चिन्हित ग्रामों के लिए एक-एक अधिकारी को नामित किया गया है। जिनकी देख-रेख में विशेष अभियान चलेगा। बैठक में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विधायक दल बहादुर कोरी व डॉ. मनोज कुमार पांडेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी