नेहा शर्मा ने संभाला डीएम का पदभार

रायबरेली : सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने शांतिपू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:00 AM (IST)
नेहा शर्मा ने संभाला डीएम का पदभार
नेहा शर्मा ने संभाला डीएम का पदभार

रायबरेली : सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने और विकास योजनाओं का सही से क्रियान्वयन कराने को प्राथमिकताओं में गिनाया।

आइएएस नेहा शर्मा फीरोजाबाद से स्थानांतरित होकर यहां आई हैं। वह सुबह लगभग 11.30 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचीं। लगभग 12.15 बजे वह डीएम ऑफिस पहुंचीं और सलामी ली। फिर अपने ऑफिस पहुंची तो बताया गया कि निवर्तमान डीएम संजय खत्री का विदाई समारोह बचत भवन गेस्ट हाउस में चल रहा है। इस पर वह बिना चार्ज लिए पहले बचत भवन पहुंचीं। आइएएस संजय खत्री को विदाई देने के बाद वह वापस गेस्ट हाउस चली गईं। लंच करने के बाद अपरान्ह तीन बजे वह फिर से ऑफिस पहुंची और कोषागार में जाकर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि लोकसभा चुनाव सबसे महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा शहर को सुंदर बनाने, सड़कें दुरुस्त करने और सुदूर बसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी