नुक्कड़ नाटक के सहारे ऊर्जा बचत का दिया संदेश

आजादी के अमृत महोत्सव तहत पावर कारपोरेशन की ओर से बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय भदोखर में बिजली महोत्सव मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jul 2022 12:06 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2022 12:06 AM (IST)
नुक्कड़ नाटक के सहारे ऊर्जा बचत का दिया संदेश
नुक्कड़ नाटक के सहारे ऊर्जा बचत का दिया संदेश

नुक्कड़ नाटक के सहारे ऊर्जा बचत का दिया संदेश

रायबरेली : आजादी के अमृत महोत्सव तहत पावर कारपोरेशन की ओर से बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय भदोखर में बिजली महोत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नुक्कड़ नाटक के सहारे ऊर्जा बचत का संदेश भी दिया। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव, पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता यदुनाथ राम और विवेक अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान फिल्म के माध्यम से अक्षय ऊर्जा, एक नेशन एक ग्रिड, उपभोक्ता के अधिकार व क्षमता वृद्धि के बारे में बताया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा आंचल पांडेय, मीना, पल्लवी, रौनक, छात्र मनीष और कल्पेश ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उर्जा संरक्षण पर जोर दिया। अधीक्षण अभियंता यदुनाथ राम ने कहा कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सौभाग्य योजना ने गरीबों के घरों को रोशन कर दिया। इनके बढ़े हुए लोड से आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित न हो, इसलिए बड़े पैमाने पर ट्रांसफार्मरों की स्थापना कराई गई और नई लाइनें भी बनीं। यही नहीं पिछले कुछ सालों में कई नए उपकेंद्र जिले में बढ़ गए हैं। यही नहीं नौ बिजली घरों का काम शीघ्र शुरू होगा। इसके अलावा उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के बारे में भी विस्तार से बताया। सौभाग्य योजना के लाभार्थी रामपाल, सत्येन्द्र, दिनेश कुमार, शोभा देवी, ओटीएस के लाभार्थी राजेश कुमार, रामसजीवन, रमेश कुमार व सुमन को प्रमाण पत्र दिए गए। डीपी सिंह, बोधी सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पवन गुप्त मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी