मतदाता सूची के पुनरीक्षण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

-- तहसीलदार ने ब्लॉक में बीएलओ को किया प्रशिक्षित दिए आवश्यक दिशा निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:02 AM (IST)
मतदाता सूची के पुनरीक्षण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
मतदाता सूची के पुनरीक्षण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

रायबरेली : खीरों ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। तहसीलदार ने पंचायत चुनाव को लेकर होने जा रहे पुनरीक्षण के संबंध में जानकारियां और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

तहसीलदार ऋचा सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर वर्ष 2021 में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नई वोटर लिस्ट तैयार करनी है। एक अक्टूबर से 12 नवंबर यह पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा। 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम जरूर सम्मिलित करें। एक भी नाम छूटना नहीं चाहिए। मृतकों के नाम सूची से हटाकर और गलत नामों में संशोधन करने का कार्य भी इसी दौरान किया जाएगा। पुनरीक्षण का सारा काम ऑनलाइन होगा। अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर मतदाता का समस्त विवरण व उसके घर की फोटो डाउनलोड करनी होगी। बीडीओ केके सिंह ने बीएलओ को संबोधित किया और आवश्यक जानकारी दी। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी रवि कुमार सिंह, रजिस्ट्रार कानूनगो इंद्रेश शुक्ला, राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी