पुरानी पेंशन के लिए निकाली पद यात्रा

जासं, अमेठी : अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले शिक्षकों व कर्मचारियों ने एकजुट होकर जि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 10:39 PM (IST)
पुरानी पेंशन के लिए निकाली पद यात्रा
पुरानी पेंशन के लिए निकाली पद यात्रा

जासं, अमेठी : अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले शिक्षकों व कर्मचारियों ने एकजुट होकर जिला मुख्यालय स्थित बीएसए कार्यालय से पदयात्रा शुरू की, जो आगामी सात नवंबर को लखनऊ पहुंचकर जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए सरकार से अपील करेंगे।

जिला संयोजक मंजीत कुमार यादव की अगुवाई में सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए पदयात्रा में शामिल हुए। जिला संयोजक ने कहा कि हमारे साथी डा. राम आशीष सिंह पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिए कुर्बान हो गए। ऐसे में उनकी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। शांतिपूर्ण ढंग से पदयात्रा निकालकर पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए सरकार ने मांग करेंगे। एक न एक दिन सरकार को मजबूर होकर शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए पुरानी पेंशन बहाल करना पड़ेगा। पदयात्रा में, ब्लाक संयोजक रमाशंकर यादव, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष अब्दुल रशीद, धीरेंद्र प्रताप सिंह, सत्येंद्र कुमार शुक्ला, राजेश गुप्ता, श्रीराम सोनी समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी