लखनऊ-प्रयागराज हाईवे दिनभर रहा जाम

ऊंचाहार (रायबरेली) : कुंभ की तैयारियों में हीलाहवाली का नजारा शनिवार को नगर में देखने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 12:21 AM (IST)
लखनऊ-प्रयागराज हाईवे दिनभर रहा जाम
लखनऊ-प्रयागराज हाईवे दिनभर रहा जाम

ऊंचाहार (रायबरेली) : कुंभ की तैयारियों में हीलाहवाली का नजारा शनिवार को नगर में देखने को मिला। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे दिनभर जाम रहा। बड़ी मुश्किल से वाहनों को गंतव्य की ओर रवाना कराया जा सका। देर शाम तक यातायात सुगम नहीं हो सका। इसका खामियाजा कुंभ स्नानार्थियों संग अन्य राहगीरों को भी भुगतना पड़ा।

शनिवार की सुबह ट्रेन आने के कारण नगर में रेलवे क्रॉ¨सग का गेट बंद किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या मे वाहन गेट के दोनों ओर आमने-सामने आकर खड़े हो गए। जब गेट खोला गया तो वाहनों की इतनी भीड़ थी कि आगे बढ़ने का कोई मार्ग खाली नहीं था। वाहन इस तरह खड़े थे कि न आगे बढ़ने का कोई रास्ता था और न पीछे हटने का। पुलिस ने किसी प्रकार एक-एक वाहन को निकालना शुरू किया। इस बीच राजमार्ग पर करीब छह किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। वीआइपी वाहनों के जबरिया जाम में घुसने की वजह से हालात और बिगड़ते रहे। कोतवाली की जीप लाउड स्पीकर से वाहनों को एक लाइन में खड़े होने की चेतावनी देती रही लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिखा और दिन भर जाम की समस्या बनी रही।

दिनभर बेहाल रही खाकी

जाम के कारण पुलिस दिन भर हलकान रही। कोतवाली के सभी सिपाही और दारोगा व कोतवाल सड़क पर दौड़ते रहे। बोर्ड परीक्षा के कारण काफी पुलिस फोर्स स्कूलों मे तैनात थी। उसके बाद जो पुलिस बल और आइटीबीपी के जवान थे, उन्हें यातायात में लगा दिया गया। मगर स्थिति सामान्य न हो सकी।

chat bot
आपका साथी