लालगंज में बनेंगे मेट्रो और बुलेट ट्रेन के डिब्बे : सुनीत

संसू, लालगंज (रायबरेली) : आधुनिक रेलकोच कारखाना के नवनियुक्त महाप्रबंधक ने मंगलवार को कार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 11:02 PM (IST)
लालगंज में बनेंगे मेट्रो और बुलेट ट्रेन के डिब्बे : सुनीत
लालगंज में बनेंगे मेट्रो और बुलेट ट्रेन के डिब्बे : सुनीत

संसू, लालगंज (रायबरेली) : आधुनिक रेलकोच कारखाना के नवनियुक्त महाप्रबंधक ने मंगलवार को कारखाने का निरीक्षण किया। साथ ही वहां चल रहे डिब्बा निर्माण एवं प्रगति की जानकारी ली। अब तक की उत्पादन प्रगति को सराहा और वित्तीय वर्ष में मिले लक्ष्य को निर्धारित समय में पूरा करने को लेकर अधिकारियों से वार्ता भी की। बताया कि जल्द ही यहां मेट्रो कोच और बुलेट ट्रेन के डिब्बे भी बनेंगे।

आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के महाप्रबंधक सुनीत शर्मा ने उत्पादन कार्यो की जानकारी लेते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर योजनाओं के विषय में पूछा। महाप्रबंधक को बताया गया कि गत वित्तीय वर्ष में 711 डिब्बे बनाए गये थे। वर्तमान वित्तीय वर्ष में मिले 1232 कोचों के उत्पादन लक्ष्य के सापेक्ष महज सात माह में ही 715 कोचों का उत्पादन किया जा चुका है। महाप्रबंधक ने उत्पादन गति पर खुशी जताई। महाप्रबंधक को बताया गया कि इस फैक्ट्री में पिछले सात माह में 173 थ्रीटियर वातानुकूलित शयनयान, 120 हमसफर कोच, 27 टूटियर वातानुकूलित शयनयान, 175 टियर शयनयान, 58 पावर कार, 42 थ्री टियर साधारण शयनयान और 120 दीनदयालु कोच बनाए गए हैं। निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ वार्ता में महाप्रबंधक ने कहा कि डिब्बों के निर्माण की गति तेज रखी जाए ताकि निर्धारित समय के भीतर उत्पादन लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मेट्रो कोच व बुलेट ट्रेन के डिब्बे भी बनाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी