अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़,आठ आरोपित गिरफ्तार

रायबरेली एसटीएफ स्थानीय पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात मिल एरिया थ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 11:41 PM (IST)
अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़,आठ आरोपित गिरफ्तार
अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़,आठ आरोपित गिरफ्तार

रायबरेली : एसटीएफ, स्थानीय पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात मिल एरिया थाना क्षेत्र से अवैध शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। मुख्य सरगना तो नहीं मिला, उसके भाई समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 60 पेटी अपमिश्रित शराब समेत पैकिग सामग्री बरामद की गई है।

मिल एरिया के छजलापुर में लगभग तीन वर्ष से अवैध शराब फैक्ट्री संचालित हो रही थी। अमावां निवासी प्रदीप जायसवाल उर्फ नन्हू ये कारोबार कर रहा था। मध्य प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ से देशी शराब अमेठी के शंकरगंज में विनय सिंह के यहां आती है। वहीं से ये लोग शराब छजलापुर लाते थे फिर यूपी में बिकने वाली देशी शराब की तरह उनकी पैकिग कर बेचते थे। बुधवार को एसटीएफ के निरीक्षक निर्मल गौतम से फैक्ट्री के बाबत सूचना मिली। जिस पर स्थानीय पुलिस व आबकारी टीम ने छापेमारी की। मौके से नन्हू का भाई मनीष जायसवाल, पिकू गिरि, दीपक गिरि, अनुराग सिंह निवासीगण अमावां, जीतेंद्र कुमार निवासी बैखरा, महराजगंज, शुभम जायसवाल निवसी त्रिवेदीगंज, हैदरगढ़, बाराबंकी, संजय कुमार निवासी पूरे शहादत, सिधौना को पकड़ा गया है। मौके से 2880 पउवा अपमिश्रित देसी शराब, 20181 रैपर, 5961 बोतल के टूटे ढक्कन, 6120 नए बोतल के ढक्कन, 15000 बारकोड बरामद किए गए हैं। माल सप्लाई के लिए इस्तेमाल हो रही जाइलो कार भी पकड़ी गई है।

कोट

मुख्य सरगना नन्हू उर्फ प्रदीप जायसवाल की तलाश जारी है। हाल में लगभग 400 पेटी शराब यहां लाई गई जो कि जनपद के ही सरकारी ठेकों पर खपाने की बात आरोपितों ने कबूल की है। इस गोरखधंधे में जो भी संलिप्त हैं, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

-सुनील कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

chat bot
आपका साथी