हाईस्कूल और इंटर के टॉपरों को किया सम्मानित, खिले चेहरे

- वीणापाणि इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 12:49 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 12:49 AM (IST)
हाईस्कूल और इंटर के टॉपरों को किया सम्मानित, खिले चेहरे
हाईस्कूल और इंटर के टॉपरों को किया सम्मानित, खिले चेहरे

रायबरेली : वीणापाणि इंटर कॉलेज मलिकमऊ में बोर्ड परीक्षा में जिले का गौरव बढ़ाने वाले हाईस्कूल और इंटर के टॉपरों को सम्मानित किया गया। सरदार पटेल की जयंती पर सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। मेधावियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय प्रबंधक सुशीला शर्मा ने सरदार पटेल की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। हाईस्कूल में 93.83 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा वैशाली शर्मा को प्रतीक चिन्ह के साथ 11 हजार का चेक दिया। हाईस्कूल में 92.67 प्रतिशत पाने वाली सुप्रिया यादव और इंटर में 86.40 प्रतिशत अंक के साथ जिले में चौथा स्थान प्राप्त करने पर सपना पाल को 5100 रुपये का चेक दिया।

इसके अलावा हाईस्कूल परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर छात्रा आरुषी, अवंतिका, वंदना यादव, इंटरमीडिएट परीक्षा में रचना

जायसवाल, जूली अग्रहरि, अंकिता वर्मा और वैशाली को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

प्रधानाचार्य प्रज्ञा शर्मा ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। समय की महत्ता समझने वाले और लगन से

पढ़ाई करने पर सफलता जरूर मिलती है। शिक्षक प्रेम नारायण, हरीश कुमार, मोनू, राजेंद्र कुमार, मान सिंह, कुलदीप सिंह, सियाराम मौर्य आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी