बास्केटबॉल में हरिद्वार बना ओवरऑल चैंपियन

रायबरेली : जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रही 29वीं क्षेत्रीय बालक वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 12:10 AM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 12:10 AM (IST)
बास्केटबॉल में हरिद्वार बना ओवरऑल चैंपियन
बास्केटबॉल में हरिद्वार बना ओवरऑल चैंपियन

रायबरेली : जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रही 29वीं क्षेत्रीय बालक वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार रात तीन फाइनल मैच खेले गए। इसमें अंडर 14 की चैंपियनशिप हरिद्वार बी, अंडर 17 में हरिद्वार बी व अंडर 19 में वाराणसी ने जीती। ऑलओवर चैंपियनशिप हरिद्वार बी के नाम रही।

फ्लड लाइट की रोशनी में मंगलवार की रात को सारे मैच खेले गए। खिलाड़ियों के साथ दर्शकों में भी खासा उत्साह रहा। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डा अमरनाथ राय ने मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप ¨सह का स्वागत किया। इस दौरान संगीता क्लब ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सबसे पहले अंडर-14 का फाइनल मैच खेला गया। इसमें हरिद्वार बी संकुल ने लखनऊ ए संकुल की टीम को हराया। अंडर-17 में हरिद्वार बी ने आगरा बी को हराया। वहीं, अंडर-19 में वाराणसी संकुल ने आगरा ए को हराया। आगरा ए के पीयूष, हरिद्वार बी के अभय ¨सह राना, लखनऊ ए के अभिषेक कुमार बेहतर खिलाड़ी चुने गए। मुख्य अतिथि व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप ¨सह ने विनर तथा रनर व अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मौके पर उन्होंने कहा कि खेल राष्ट्रीय एकता, मैत्री, अनुशासन व व्यक्तित्व को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर अनिल विक्रम ¨सह, नीता श्रीवास्तव, अशोक कुमार, विनोद मिश्रा, संतोष मौर्या, राजीव रंजन, शारदा कुमारी, नमिता पांडेय, मंसाराम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी