शहर में सीवर लाइन बिछाने का काम जल्द

रायबरेली : कई वर्षो से सीवर की समस्या से जूझ रहे शहर वासियों की मुश्किलें अब आसान होन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Apr 2018 12:43 PM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2018 12:43 PM (IST)
शहर में सीवर लाइन बिछाने का काम जल्द
शहर में सीवर लाइन बिछाने का काम जल्द

रायबरेली : कई वर्षो से सीवर की समस्या से जूझ रहे शहर वासियों की मुश्किलें अब आसान होने वाली हैं। बहुप्रतिक्षित सीवर लाइन प्रोजेक्ट को आखिरकार धरातल पर लाने का काम शुरू कर दिया गया है। अमृत योजना से होने वाले इस कार्य को लेकर कार्यदायी संस्था जल निगम से 90 करोड़ का टेंडर पड़ गया है। अब पहले फेज का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद जग गई है।

केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2016 में अमृत योजना शुरू की गई थी। पालिका की ओर से इस योजना के तहत सीवर लाइन का प्रोजेक्ट बनाकर शासन को भेजा गया था। शासन की ओर से इस बार प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है। तत्कालीन ईओ एसके गौतम के कार्यकाल में ही सीवरेज परियोजना के लिए वित्त विभाग से 499.34 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई थी। इसमें करीब 90 मोहल्ले शामिल होंगे। इसकी पहली किस्त के 10.19 करोड़ रुपये शासन से नगर पालिका को मिल गए थ । इसके बाद इसे जल निगम के खाते में भी भेज दिया गया। चुनाव के छह महीने बाद योजना फिर परवान चढ़ने लगी है। प्रथम फेज में 7412 घर होंगे शामिल

सीवर लाइन के प्रथम फेज में 7412 मकानों को शामिल किया गया है। इसमें करीब पांच से छह वार्डो के 20 मोहल्लों में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। यह कार्य पूरा होने के बाद ही दूसरे फेज का काम शुरू होगा। राजस्व में 16.24 लाख रुपये की होगी वृद्धि

इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर नगर पालिका परिषद के राजस्व में भी वृद्धि होनी तय है। पालिका कर्मचारियों के अनुसार राजस्व में वार्षिक वृद्धि अनुमानित 16.24 लाख रुपये होगी। दस साल से लंबित योजना में आई तेजी

जिले में सीवर लाइन को लेकर करीब दस साल से प्रक्रिया लंबित चल रही थी। हर बार फाइल शासन तक पहुंचने के बाद किसी न किसी कारणवश लौटा दी जाती रही। पहले बसपा और फिर सपा सरकार में योजना लटकी रही। सपा कार्यकाल के अंतिम दौर में योजना को मंजूरी मिली। जल निगम को भेजा जा चुका है बजट

इस योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार की ओर से पहली किस्त काफी पहले जारी की जा चुकी ह । इसमें केंद्रांश की प्रथम किस्त के 553.84 लाख और राज्यांश के 465.68 लाख रुपये शामिल हैं। कुल 10.19 करोड़ रुपये प्रथम किस्त के रूप में कार्य करने के लिए नगर पालिका को मिल चुके हैं। पालिका की ओर से जल निगम के खाते में रकम भेजी जा चुकी है। 82511 हाउस कने¨क्टग चेंबर

योजना के तहत 34 वार्डो में 82511 हाउस कने¨क्टग चेंबर बनाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा मलबा स्टोर करने के लिए पांच जोन बनाने का प्रस्ताव है। प्रस्तावित जोन में एक बड़ा खतराना, जोन दो सर्वोदय नगर एफसीआई के सामने, जोन तीन गदियाना में सरस्वती शिशु मंदिर के निकट, जोन चार में जेल कॉलोनी के सामने पेट्रोल पंप के निकट और जोन पांच इंदिरा उद्यान के पीछे स्थित हैं। अभी इन पर अंतिम मुहर नहीं लग सकी है। करीब 90 करोड़ का टेंडर लखनऊ में पड़ा है। जल्द ही बॉन्ड बनवाकर काम शुरू करा दिया जाएगा। इसमें एक से डेढ़ महीने लग सकते हैं। सीवर लाइन सड़क के बीचोंबीच ही पड़ेगी। इस दौरान पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।

-जनार्दन ¨सह, एक्सईएन, जल निगम, रायबरेली

chat bot
आपका साथी