घायल युवक की जेब से निकाले 15 हजार रुपये

संसू, लालगंज (रायबरेली) : चारपहिया वाहन की टक्कर से घायल युवक को अस्पताल तो पहुंचा दिया गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 06:39 PM (IST)
घायल युवक की जेब से निकाले 15 हजार रुपये
घायल युवक की जेब से निकाले 15 हजार रुपये

संसू, लालगंज (रायबरेली) : चारपहिया वाहन की टक्कर से घायल युवक को अस्पताल तो पहुंचा दिया गया लेकिन इसी बीच किसी ने उसकी जेब से 15 हजार रुपये गायब कर दिए। मामले की शिकायत कोतवाली में की गई है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदा निवासी दीपांशु पुत्र वंशबहादुर ¨सह शनिवार की दोपहर साइकिल से रेलकोच कारखाना लालगंज के सामने स्थित इलाहाबाद बैंक रुपये निकालने गया था। उसने एटीएम से 15,500 रुपये निकाले। इसमें से 15 हजार रुपये उसने अपनी बुआ के लड़के मोहित ¨सह को दे दिए। मोहित बाइक से था। वह भी वंशबहादुर ¨सह के साथ उसी घर में रहता था। मोहित के लालगंज की तरफ कुछ दूर बढ़ते ही पेट्रोल पंप के सामने चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे देखने के लिए राहगीरों की भीड़ लग गई। तभी पीछे से साइकिल से आ रहा दीपांशू भी वहां पहुंच गया। घायल मोहित को देख उसने राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी लालगंज पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान पता चला कि मोहित की जेब में रखे 15 हजार रुपये भी गायब हो चुके हैं। मोहित को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

chat bot
आपका साथी