कालेज से चोरी चार सोलर पैनल, 33 पंखे बरामद

शिवगढ़ के गोविंदपुर गांव में राजकीय पालीटेक्निक कालेज से तीन सोलर पैनल व पंखे चाेरी हो गए थे जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Aug 2022 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 04 Aug 2022 11:39 PM (IST)
कालेज से चोरी चार सोलर पैनल, 33 पंखे बरामद
कालेज से चोरी चार सोलर पैनल, 33 पंखे बरामद

कालेज से चोरी चार सोलर पैनल, 33 पंखे बरामद

रायबरेली: शिवगढ़ पुलिस ने करीब एक माह पूर्व गोविंदपुर में राजकीय पालीटेक्निक कालेज से चोरी हुए पंखे व सोलर पैनल बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा दो अन्य चोरियों का भी राजफाश किया है। थानाध्यक्ष राकेश चंद आनंद ने बताया कि राजकीय पालीटेक्निक कालेज से 33 पंखे और तीन सोलर पैनल चोरी किए गए थे। एक माह पूर्व ये वारदात हुई थी। उसी रात उसी गांव में बने मिनी सचिवालय का एक सोलर पैनल गायब कर दिया गया था। इस मामले में महारानीखेड़ा मजरे गोविंदपुर निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और हसंवा निवासी राम विलास को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पिंडारीकला के राम प्रकाश, बछरावां के गुरुबक्शखेड़ा निवासी बरसाती, अमर और मनीष के साथ मिलकर उन लोगों ने चारियां की थी। इसके अलावा ठकुरानखेड़ा में डेढ़ माह पहले खेत में लगा इंजन चोरी हुआ था। उक्त वारदात भी इन्हीं लोगों ने की थी। इनके पास से चार सोलर पैनल, 31 पंखे और दो हजार रुपये बरामद किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी